श्री गणेश उत्सव समिति ने सेवा कार्य के तहत पक्षियों के लिए बांधें परिंडे
मोनू सुरेश छीपा। खबर का असर
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले में श्री गणेश उत्सव समिति द्वारा आज पक्षियों के लिए परिंडे बांधने की सेवा कार्य किया गया है इस दौरान श्री गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष विश्व बंधु पाठक उपाध्यक्ष दिनेश चंदेल उपाध्यक्ष अर्पित कसेरा जगदीश जोशी नवीन चावला कमलेश धाकड़ मुकेश शर्मा दीपक गहलोत निकू जीनगर राघव पाठक आदि श्री गणेश उत्सव समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे कोषाध्यक्ष निखिल जीनगर ने बताया कि दिन दिन बढ़ती गर्मी से में बेजुबान पशु पक्षियों की बेचैनी और बढ़ जाती है हजारों पशु पक्षी दाने पानी के अभाव में मर जाते हैं ऐसे में श्री गणेश समिति द्वारा परिंडा अभियान चलाया गया है और आगामी कार्य ऐसे ही घूमते पशुओं के लिए चारा और पानी की व्यवस्था की जायेगी।