आसींद थाने के अंतर्गत बोरेला एसी एसटी एक्ट में दो आरोपी गिरफ्तार न्यायालय में किया पेश
सांवर मल शर्मा
भीलवाड़ा लोकसभा के
आसींद थाने के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरेला में गत माह पंचायत प्रशासन की ओर से आसींद थाने में मामला दर्ज कराया था इसमें गांव के ही उगमा राम गुर्जर और सुखदेव गुर्जर के खिलाफ राजकीय कार्य में बाधा डालने व सचिव सरोज मीणा के साथ जातिसूचक शब्दों में अपमानित किया इस पर सचिव सरोज मीणा ने एसी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था किस को लेकर पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया वही न्यायालय में पेश किया गया