महाराणा प्रताप जयंती से पूर्व संगोष्ठी का आयोजन किया ।
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
आसींद। कस्बे के डा. भीमराव अंबेडकर पब्लिक लाइब्रेरी में महाराणा प्रताप की जीवनी पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता महाराणा प्रताप सेवा समिति आसींद के अध्यक्ष रणछोड़ सिंह चुंडावत, मुख्य अतिथि गोपाल सिंह चुंडावत, विशिष्ठ अतिथि प्रभु लाल वैष्णव रहे। अतिथियों ने महाराणा प्रताप की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस दौरान महाराणा प्रताप के जीवन संघर्ष एवं हल्दीघाटी युद्ध की शौर्य गाथा पर प्रकाश डाला गया और बताया कि किस तरह से उन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए लड़ाई लड़ी और कभी अधीनता स्वीकार नहीं की। उनके त्याग, बलिदान, देखभक्ति के चिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी।
इस मौके पर विकास कुमार बैरागी, जगदीश चंद्र गुर्जर, रोशन शालवी, लक्ष्मी गुर्जर, अजय खटीक, राजश्री गुर्जर, मुस्कान अटवाल, विमला गुर्जर, निशा सुथार, कांता गुर्जर, विश्वजीत सिंह, श्याम लाल गुर्जर, दिनेश भील, ईश्वर लाल गुर्जर, योगेश माली, विष्णु गुर्जर, राहुल साहू, देवेंद्र गुर्जर और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र छात्राएं मौजूद रहे।