ईश्वर नाम संकीर्तन मे बड़ी ताकत गोपालानंद सरस्वती
गंगापुर ( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
निकटवर्ती गांव गलवा में गौ भक्त संत श्री गोपालानंद सरस्वती के मुखारबिंद से चल रही श्री मद गौ भागवत कथा में महाराज जी ने कहा कि ईश्वर नाम मे बहुत बड़ी ताकत है संकीर्तन मात्र से मनुष्य अपना भला कर सकता है। भव पार उतर सकता है कथा कमेटी के सदस्य भंवर लाल खारोल ने बताया कि सात दिवसीय के अनुष्ठान में पूरे भारत से गौ भक्तों का पधारना हो रहा है । कथा में आज आरती गंगापुर के सत्यनारायण अग्रवाल,छोटू लाल माली, अम्बालाल कुमावत,दिनेश लक्षकार ,रायपुर नगरपालिका अध्यक्ष रामेश्वर लाल छिपा,व गलवा ठाकुर पृथ्वीराज सिंह ने आरती की । खारोल ने बताया कि कथा कमेटी द्वारा पधार रहे सभी भक्तों के लिए प्रतिदिन भोजन प्रसादी की व्यवस्था कर रखी है।