बिग ब्रेकिंग….
*सचिन पायलट 11मई को अजमेर से जयपुर तक निकालेंगे “जन संघर्ष पद यात्रा*”
– *पायलट का आरोप गहलोत की नेता सोनिया नहीं वसुन्धरा राजे है*
*सुशील चौहान*
भीलवाड़ा। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं वसुन्धरा राजे है। जयपुर में अपने निवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भी सचिन पायलट ने यह बात कही। धौलपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लगाए गए विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत कुछ कहा गया निकम्मा, कोरोना और नक्कारा । कांग्रेस नेताओं को बदनाम कर भाजपा नेताओं का गुणगान किया गया। राजस्थान में नेतृत्व में बदलाव चाहता था। इस सम्बन्ध में स्वर्गीय अहमद पटेल और अन्य नेताओं से दिल्ली में वार्ता हुई। मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई। अनुशासन हीनता किसने की । यह सब जानते हैं। पायलट ने जन समस्याओं को लेकर *जन संघर्ष पद यात्रा 11मई* को अजमेर से शुरू कर जयपुर आएंगे । यह पद यात्रा किसी के विरोध में नहीं हैं। पार्टी को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनाएंगी।