भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित कला अभिरुचि शिविर का उल्लास चरम पर
महिला सशक्तिकरण हेतु नवाचार करते हुए फोर व्हीलर ड्राइविंग एम स्विमिंग प्रशिक्षण में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 9 मई भारत विकास परिषद आजाद शाखा द्वारा श्री आदर्श विद्या मंदिर शास्त्री नगर में संचालित कला अभिरुचि शिविर में बालक बालिकाएं पूरे उत्साह और उमंग के साथ नई विधाओं को सीख अपने ग्रीष्म कालीन अवकाश का सदुपयोग कर रहे हैं।
भाविप मुख्य संरक्षक कैलाश सोनी एवं सचिव पंकज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में चल रही विभिन्न विधाओं की कक्षाओं का अवलोकन करने हेतु भाविप के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी आदर्श विद्या मंदिर पहुंचे।
जहां पर शिविर में चल रही गतिविधियों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए भाविप राष्ट्रीय चेयरमैन मुकुंन सिंह राठौड़ ने महिला सशक्तिकरण हेतु फोर व्हीलर ड्राइविंग और स्विमिंग आज के समय की महती आवश्यकता बताया।
राष्ट्रीय मंत्री संदीप बाल्दी ने सेल्फ डिफेंस स्केटिंग सेल्फ ब्यूटीशियन मेहंदी एंकरिंग जैसी विधाओं को जीवनोपयोगी बताते हुए भविष्य में इसे रोजगार परक भी बताया ताकि इन विधाओं को सीखकर स्वावलंबी बना जा सकता है ।
पूर्व रीजनल मंत्री गुणमाला अग्रवाल ने भी बालकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा है कि यही समय होता है जिसका पूरा सदुपयोग कर अपने जीवन में निखार लाया जा सकता है साथ ही जिला अध्यक्ष मुकेश राठी प्रांतीय संगठन मंत्री दिनेश शारदा पंकज अग्रवाल प्रांतीय सह संयोजीका संस्कृति सप्ताह भारती मोदानी ने अवलोकन किया
मीडिया प्रभारी किरण सेठी ने बताया कि आज अवलोकनार्थ पधारे सभी अतिथियों का स्वागत स्थानीय शाखा अध्यक्ष अभिषेक सोमानी कोषाध्यक्ष मुकेश मोदानी,अभिरुचि शिविर प्रभारी विजयलक्ष्मी समदानी, सह प्रभारी अंकिता तुरकिया महिला प्रमुख संगीता जागेटिया सह महिला प्रमुख मीनाक्षी काबरा कविता समदानी द्वारा किया गया।