लायंस क्लब टेक्सटाईल सिटी भीलवाड़ा ने मनाया मदर्स डे
30 विधवाओं एवं पराश्रित माताओं, बहनों को राशन सामग्री की भेंट
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) लायंस क्लब टेक्सटाईल सिटी भीलवाड़ा ने करीब 30 विधवाओं एवं पराश्रित माताओं, बहनों को 1 माह की राशन सामग्री के किट वितरण करके मदर्स डे मनाया। टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि सेठ गजाधर मानसिंहका धर्मशाला में इस उपलक्ष पर प्रातः 11 बजे राशन किट वितरण के कार्यक्रम के अलावा अन्य फैलोशिप कार्यक्रम भी किए। जिसमे गवर्नर लाइन दिलीप तोषनीवाल, कैबिनेट ट्रेजरार अनिल गग्गड, आरसी राकेश मनसिंहका, गोपाल अजमेरा, कैलाश काबरा, एसएन मंत्री, सुनील जैन, चांदमल सोमानी, विजय डाड, प्रमोद डाड, राजेंद्र भंडारी एवम् अन्य लाइन साथी सपरिवार उपस्थित थे।