माहेश्वरी समाज का एक साथ तीन स्थानो पर हुआ विशाल रक्तदान, 424 युनिट रक्त संग्रहित
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्री नगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा के तत्वाधान में महेश नवमी महोत्सव 2023 कार्यक्रम के तहत रविवार को शास्त्रीनगर माहेश्वरी भवन, संजय काॅलोनी माहेश्वरी भवन एंव एमपीएस स्कुल आजाद नगर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संजय काॅलोनी माहेश्वरी भवन में आयोजित शिविर संजय काॅलोनी माहेश्वरी समाज संस्थान, तथा शास्त्रीनगर माहेश्वरी भवन में आयोजित शिविर शास्त्रीनगर क्षेत्रिय माहेश्वरी सभा के द्वारा प्रायोजित किया गया। तीनो शिविर सुबह 9.15 बजे से शुरू किये गये जो शाम 5.00 बजे तक जारी रहे। शास्त्रीनगर माहेश्वरी भवन में 166 युनिट, संजय काॅलोनी माहेश्वरी भवन में 122 युनिट, तथा एमपीएस स्कुल आजाद नगर में 136 युनिट संग्रहित कि गई। तीनो शिविर में कुल 424 युनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्त संग्रहित का कार्य रामस्नेही, महात्मा गांधी एंव भीलवाड़ा ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया गया। मीडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि शास्त्रीनगर माहेश्वरी भवन के शिविर का शुभारम्भ लक्ष्मीनारायण डाड, सुभाष बाहेती, जगदीश कोगटा, राधा किशन सोमानी, नंदकिशोर झंवर, मधु जाजू श्रीलाल कोगटा ने किया तथा क्षेत्रिय सभा अध्यक्ष राजेन्द्र समदानी व मंत्री भेरूलाल सोमानी द्वारा महासभा के पुर्व सभापति रामपाल सोनी, समाजसेवी लादुराम बांगड़ को शिविर का अवलोकन करवाया। तथा संजय काॅलोनी माहेश्वरी भवन के शिविर का शुभारम्भ राधेश्याम चेचाणी, दिनदयाल मारू, ओम गटयाणी, देवेन्द्र सोमानी, केदार जागेटिया, अशोक बाहेती, रामराय सेठिया, रमेश राठी, सुशील मरोटिया, एंव एमपीएस स्कुल आजाद नगर के शिविर का शुभारम्भ पुर्व सभापति नगर परिषद ओम नरानीवाल, राजेन्द्र कचोलिया, सत्यनारायण मुन्द्रड़ा, केदार जागेटिया, ओम मालु, दिलिप तोषनीवाल, दिनेश शारदा, चन्द्रप्रकाश काल्या, डाॅ केके भंडारी द्वारा भगवान महेश की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। तथा एमपीएस स्कुल आजाद नगर के शिविर का अवलोकन शिखा भदादा, अनिला अजमेरा, सीमा कोगटा, सोनल माहेश्वरी ने किया। रक्तदान प्रभारी राकेश काबरा व तरूण सोमानी ने बताया कि तीनों शिविर शास्त्रीनगर क्षेत्रिय माहेश्वरी सभा, पुराना शहर माहेश्वरी सभा, भोपालगंज माहेश्वरी सभा, संजय काॅलोनी माहेश्वरी समाज संस्थान, चंद्रशेखर आजाद नगर क्षैत्रिय माहेश्वरी सभा, आजाद नगर क्षैत्रिय माहेश्वरी सभा, बसंत विहार गांधी नगर क्षैत्रिय माहेश्वरी सभा, बापूनगर क्षैत्रिय माहेश्वरी सभा तथा पुर क्षैत्रिय माहेश्वरी सभा के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित हुए। शिविर में भाग लेने वाले प्रत्येक रक्तदाता को प्रशस्ती पत्र के साथ ही विशेष उपहार प्रदान किया गया। भीषण गर्मी के दृष्टिगत रक्तदाताओं के लिए छाया, शीतल हवा एंव अल्पाहार का पूरा प्रबंध शिविर स्थल पर ही किया गया था। संजय काॅलोनी अध्यक्ष श्याम लाल डाड व मंत्री दिनेश कोगटा ने बताया कि शिविर के दौरान क्षेत्रिय सभा निवासी सत्यनारायण, गणेश मुन्द्रड़ा की माताश्री के निधन पर मुन्द्रड़ा परिवार के सभी सदस्यो ने एक साथ रक्तदान किया। वहीं आजाद नगर के राठी परिवार द्वारा एक साथ 15 जनों ने रक्तदान किया। शिविर में नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, संयोजक राधेश्याम सोमानी, केजी राठी, प्रदीप पलोड, प्रमोद डाड, विनय माहेश्वरी, महेश जाजु, रामकिशन सोनी, दिनेश काबरा, सत्यनारायण समदानी, गोपाल जागेटिया, रामनिवास समदानी, संजय राठी, दिनेश हेड़ा परिक्षित नामधर, अनुराग गगरानी, अंकित सोमानी, विवेक पटवारी, विकास कचोलिया, सुमित राठी सहित नगर व क्षेत्रिय सभा के विभिन्न प्रदाधिकारीयों द्वारा रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया गया।