अंबेडकरनगर में बनेगा उत्कृष्ट विद्यालय, जल्द होगा निर्माण शुरू- शिवप्रसाद
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
* द वॉइस आफ राजस्थान*
14 मई भीलवाड़ा ।। आदर्श विद्या मंदिर अंबेडकर नगर में प्रबुद्ध नागरिक जन सम्मेलन का हुआ आयोजन। जिला सहमंत्री संजय कुमार लढा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञानचंद खोकर, विशिष्ट अतिथि शंकर लाल माली (प्रांत कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), अध्यक्षता नंदकिशोर शर्मा, जिला महामंत्री कैलाश सुथार ने की। विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र के संगठन मंत्री शिवप्रसाद ने कहा कि हर वंचित वर्ग तक गुणवत्ता युक्त शिक्षा पहुंचे एवं शिक्षा द्वारा बच्चों का निर्माण हो। इस अवसर पर घोषणा करते हुए कहा कि अंबेडकरनगर में जल्द ही अत्याधुनिक विद्यालय का निर्माण शुरू होगा।
विद्याभारती अखिल भारतीय सह मंत्री संतोष आनंद ने कहा कि अंबेडकरनगर में विद्यालय अत्याधुनिक सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा इसके लिए समिति बनेगी जो आवश्यक संसाधनों को जुटाने का काम करेगी।
कार्यक्रम में राजकुमार आचलिया, जिला सचिव देवराज सिंह राणावत, प्रदीप अजमेरा, यशवंत चंदेला, जगदीश चन्नाल, अशोक चौहान,दिलीप मीणा, कार्यक्रम का संचालन शिव कुमार गारू ने किया आभार गोपाल सिंह राणावत ने व्यक्ति किया।