पथिक नगर क्षेत्र में भव्य गौ ग्रास का हुआ आयोजन
भीलवाड़ा। श्री गौ सेवा मित्र मंडल पथिक नगर क्षेत्र के भव्य गौग्रास का साक्षी बना, वरिष्ठ समाजसेवी सत्यप्रकाश डीडवानिया, अशोक डिडवानिया सहित डिडवानिया परिवार, समाजसेवी नेमचंद संघवी के नेतृत्व में पथिक नगर क्षेत्र में घर-घर जाकर गौग्रास संग्रहित किया। संस्थान के मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, पथिक नगर क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों महिलाओं एवम संगठन कार्यकताओं ने घर-घर जाकर गौग्रास हेतु रोटी, गुड, फल, सब्जियां इत्यादि संग्रहित किया। पथिक नगर में इस आयोजन में वरिष्ठ समाजसेवी सत्यप्रकाश डीडवानिया को संगठन द्वारा गौमाता की तस्वीर भेंट करी गई एवम उनके द्वारा संगठन के सभी सदस्यों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। क्षेत्र का प्रथम गौग्रास समाजसेवी सत्यप्रकाश के निवास स्थान से ही संग्रहित किया गया। इस आयोजन में क्षेत्र के समाजसेवी माहेश्वरी समाज के क्षेत्र अध्यक्ष मुकेश काबरा, चेतन मानसिंहका का भी पूरा सहयोग रहा। इस आयोजन में संगठन के नितेश शर्मा, संदीप संघवी, सुनील शर्मा, बिलेश्वर डाड, हर्षवर्धन दाधीच, अभिषेक चंडालिया, देवराज सिंह चुंडावत, प्रदीप झडोलिया, सूर्यप्रकाश वैष्णव, लाला झड़ोलिया के साथ क्षेत्रवासी द्वारा गौग्रास संग्रहित किया गया।