स्कूली बच्चों ने मदर्स डे पर माताओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया!
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) मदर्स डे के अवसर पर स्थानीय हैप्पी आवर स्कूल में माँ से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया ! कार्यक्रम का शुभारंभ सभी माताओं का स्कूल पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर ढोल की धुन पर स्वागत से किया गया !
इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट एक्टिविटी में मदर्स डे की थीम पर सुंदर ग्रीटिंग कार्ड अपनी माताओं के लिए बनाए और उन्हें भेंट किए , कई बच्चों ने सब्जियों एवं फलों का प्रयोग करके एवं दालों का प्रयोग करके सुंदर कलाकृति बनाकर मातृ दिवस की शुभकामनाएं सभी को दी एवं विद्यालय द्वारा बच्चों की माताओं को भी आमंत्रित किया गया जिन्होंने अपने बच्चों के साथ सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवा कर अपने बच्चों द्वारा बनाए गए कार्ड एवं गिफ्ट लेकर अपने बच्चों को शुभ आशीर्वाद दिया !
इस अवसर पर सभी मातृशक्ति ने मिलकर मदर्स डे पर केक काटकर एक दूसरे को बधाइयां दी, बच्चों ने मदर्स डे की थीम पर डांस करके, कविताएं एवं गीत गाकर ,अपनी माताओं को समर्पित किए और बहुत सुंदर प्रस्तुतियां सबके सामने रखी!
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार छतवानी ने किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया!