चारभुजा नाथ के जयकारे व आतिशबाजी के बीच महेश प्रो कब्बड्डी प्रतियोगिता का आगाज
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्री नगर माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में आयोजित महेश नवमी महोत्सव को महेश पब्लिक स्कुल में मंगलवार की शाम जय चारभुजा नाथ के जयकारे के साथ हुआ। कार्यक्रम का आगाज महेश प्रो कबड्डी प्रतियोगिता से हुआ। प्रतियोगिता के प्रति प्रतिभागियों में काफी उत्साह देखा गया। खेलकुद प्रभारी दिनेश काबरा ने बताया कि चार दिवसीय महेश प्रो कब्बडी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रामपाल सोनी, राधेष्याम चेचाणी, अशोक बाहेती, अनिल बागड़, ओम नराणीवाल, सत्येन्द्र बिरला द्वारा किया गया। कब्डी में कुल 9 क्षैत्रिय सभा की टीमे भाग ले रही। आज का प्रथम उदघाटन मेच बसन्त बिहार वर्सेज शास्त्री नगर हुआ और दूसरा मेच पुराना शहर वर्सेज तिलक नगर खेला गया। ईस दोरान रामपाल सोनी ने कहा कि खेलों से अनुशासन सीखने को मिलता हैं। खेलों से भाईचारा बढ़ता हैं। खेल को खेल भावना से खेलें। इससे पूर्व अतिथियों ने प्रतियोगिता टाफी का अनावरण किया। नगर सभा अध्यक्ष व मंत्री ने प्रधारे हुए सभी अतिथीयो का स्वागत किया गया।