प्रशासन गांव के संग एवं महंगाई राहत कैंप आयोजितजनकल्याणकारी योजनाओं से डाबला कचरा में 750 व अरनिया रासा में 460 रजिस्ट्रेशन
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले में 16 मई 2023 को ग्राम पंचायत डाबला कचरा व अरनिया रासा (शाहपुरा) में प्रशासन गांव के संग एवं महंगाई राहत कैंप आयोजित किया गया ।प्रशासन गांव के संग कैंप में राजस्व विभाग के द्वारा 01 सहमति से खाता विभाजन, 18 खाता शुद्धिकरण ,21 नामांतरण, 2 सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन, 02 सीमा ज्ञान के प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा के तहत पहले से किए गए आवेदनों की जांच व पेंशन संबंधी समस्याओं का भी निस्तारण किया गया ।महंगाई राहत कैंप के तहत राज्य सरकार की 10 महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं से डाबला कचरा में 750 व अरनिया रासा में 460 रजिस्ट्रेशन कर आमजन को बड़े हुए लाभ से लाभान्वित किया गया कैंप में उपखंड अधिकारी पुनीत कुमार गैलड़ा, तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़, विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर, जनप्रतिनिधि गोपाल केसावत व अन्य सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।