महेश प्रो कबड्डी प्रतियोगिता में दुसरे दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) शहर के श्री महेश पब्लिक स्कुल में महेश नवमी महोत्सव 2023 के तहत श्री नगर माहेश्वरी सभा के तत्वावधान एंव बसंत विहार गांधीनगर क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा द्वारा प्रायोजित महेश प्रो कबड्डी प्रतियोगिता के दुसरे दिन खिलाड़ियों ने जमकर अपना दमखम दिखाया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रिय सभा से प्रतियोगिता का लुफत उठाने पहुंचे दर्शको ने जय चारभुजा नाथ, जय महेश सहित भारत माता की जय, जय श्री राम व वंदे मातरम जैसे उद्घोष ये स्टेडियम को गुंजायमान कर दिया। मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि चार दिवसिय आयोजित महेश प्रो कबड्डी प्रतियोगिता में करीब 90 खिलाडी प्रदर्शन करेंगे। साथ ही विभिन्न क्षेत्रिय सभाओ से 9 टीमें भाग ले रही है। महेश प्रो कब्बडी प्रतियोगिता के पहला राउंड शाम 7.00 बजे आरके आरसी बनाम संजय कॉलोनी, द्वितिय मैच चंद्रशेखर आजाद नगर बनाम भोपालगंज, तथा तीसरा मैच वसंत विहार बनाम बापूनगर में हुआ। खेलकुद प्रभारी दिनेश काबरा ने बताया कि चार दिवसीय महेश प्रो कब्बडी के दुसरे दिन प्रतियोगिता को शुुभारम्भ नारायण लढा, कमलेश लाठी, अनिल झंवर, दिनेश जागेटिया, श्याम डाड, दिनेश कोगटा, संजय पेड़ीवाल, रामनिवास समदानी, सत्यनारायण समदानी, महेश आगाल, रोशनलाल डाड, दिनेश हेड़ा, संजय राठी, गोपाल जागेटिया, अनिल लढ़ा, पुलकित झंवर द्वारा किया गया। सह संयोजक प्रदीप पलोड ने बताया की प्रतियोगिता के दौरान नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, मंत्री संजय जागेटिया, संयोजक पुर्व पार्षद राधेश्याम सोमानी, अतुल राठी, रामकिशन सोनी, पूर्व पार्षद केदार जागेटिया, प्रहलाद नुवाल, बनवारी सोमाणी, महेश जाजु, विनय माहेश्वरी, सुधिर बाहेती, राजेंद्र भदादा सहित कई समाजजनो द्वारा खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया गया।