सेला गांव की कृतिका ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव मे भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त किया
*हितेश सोनी । द वाॅइस आफ राजस्थान*
पाली । नेहरू युवा केंद्र, पाली युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 कार्यक्रम का आयोजन राजकीय बांगड़ महाविद्यालय पाली मे आयोजित किया गया। जिला युवा उत्सव में जिले भर से युवाओं ने अमृत काल के पंच प्रण भाषण प्रतियोगिता में उत्साह से भाग लिया।
बाली उपखंड के सेला गांव की सुश्री कृतिका गहलोत ने अमृत काल के पंच प्रण भाषण प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर माननीय सांसद श्री पी.पी चौधरी एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के कर कमलो से पुरस्कार के रुप में 5000 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
सुश्री कृतिका गहलोत को अब राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता मे भाग लेने का अवसर मिलेगा।