राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर एसडीएम सुवालका ने ली बैठक गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 23 जून 2023 से किया जाना प्रस्तावित है।
प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए पंचायत समिति सहाड़ा में एसडीएम श्रीमान राजेश सुवालका की अध्यक्षता में एक बैठक रखी गई जिसमे उन्होंने अधिक से अधिक खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन, टीम गठन ,खेल मैदान तैयार करने ,आवश्यक खेलकूद सामग्री व अन्य सुविधाओं के बारे में दिशा निर्देश दिए । एसीबीओ माधव सिंह एवं आरपी बालशंकर दाधीच ने खेलो के आयोजन को लेकर सभी से चर्चा की।
जिला खेल प्रतिनिधि शारीरिक शिक्षक सुख लाल कुम्हार ने रजिस्ट्रेशन प्रकिया व इस बार कौन- कौनसे खेल शामिल किए गए उसके बारे में बताया ।
बैठक में विकास अधिकारी, बीसीएमओ विपिन शर्मा ईओ नगरपालिका गंगापुर ,सरपंच, पार्षद,व सभी पीईईओ , जिला खेल प्रतिनिधि शारीरिक शिक्षक रामचंद्र शर्मा ,अब्दुल गनी पठान, रूपनारायण विश्नोई,बीएलओ सुपरवाइजर जसवंत सिंह चुंडावत व अन्य सभी शारीरिक शिक्षक , सभी ग्राम सचिव व अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित थे ।