गंगापुर सहाड़ा एएसपी खटीक के सेवानिवृत्त होने पर दी समारोह के साथ भावभीनी विदाई
गंगापुर -( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
सहाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरधन लाल खटीक के सेवानिवृत्त होने पर गंगापुरवासियो द्वारा भावभीनी विदाई समारोह पूर्वक दी गई। खटीक की ऐतिहासिक विदाई की पूरे शहर में चर्चा हुई। सर्वप्रथम कार्यालय में पुलिस स्टाफ द्वारा एएसपी खटीक को साफे बंधवाकर व माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया। इस के बाद खटीक को कार्यालय से बैंड बाजे के साथ में घोड़े पर बिठाकर शहर के रायपुर रोड, कोर्ट चौराया, बस स्टैंड होते हुए सोहस्ती वाटिका लाया गया। इस दौरान आम नागरिक के साथ साथ में पुलिस अफसरों ने जमकर नृत्य किया। वाटिका में आयोजित आम नागरिकों द्वारा अभिनन्दन समारोह में मंचासीन आईएएस गौरव बुडानिया, गंगापुर उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा चँचल मिश्रा,आसींद डीएसपी लक्ष्मण राय भाकर, राहुल जोशी, गंगापुर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार जैन कांग्रेस नेता चेतनप्रकाश डीडवानिया, राजेंद्र त्रिवेदी ,एडवोकेट पर्वत सिंह चूंडावत ने एएसपी खटीक के कार्यकाल की सराहना की। समारोह में भाजपा नेता कैलाश महता, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश टांक,चमन सोनी, ओमप्रकाश चंदेल, जिला सीएलजी सदस्य नवरतन हिरण, बस ऑपरेटर एसोसिएशन अध्यक्ष राजू मोगरा गौ भक्त नंदकिशोर तेली, पार्षद धीरज चंदेल,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष लखन काकाणी, विनोद बुलीवाल सहित खटीक समाज व आम नागरिकों द्वारा एएसपी खटीक का परिवार सहित सम्मान पत्र भेंटकर ,माल्यार्पण करवा , साफा पहनाकर जोरदार अभिनन्दन किया गया।समारोह में बड़ी संख्या में पुलिस अफसरों सहित शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।