इन्टेक प्रतियोगिता में बच्चों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
40 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग, अतिथियों ने विजेताओं को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किये
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल । मोनू सुरेश छीपा)
इण्डियन नेशनल ट्रस्ट फाॅर आर्ट एण्ड कल्चरल हेरिटेज भीलवाड़ा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन कुमुद विहार स्थित पीस पार्क में पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने बताया कि प्रतियोगिता में 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रकाश छाबड़ा ने बच्चों द्वारा बनाये गये पोस्टर की सराहना कर उन्हें प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए इसे पर्यावरण शिक्षा की दिशा में अच्छा कदम बताया। प्रतियोगिता प्रभारी गुमानसिंह पीपाड़ा ने बताया कि दो वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में कक्षा 6 से 10 मंे प्रथम राहुल डागा, द्वितीय केशव जाजपुरा, तृतीय कशिश छीपा रही वहीं जूनियर वर्ग में कक्षा 1 से 5 में प्रथम अबीर जाजू, द्वितीय मिहिका जैन व तृतीय प्राक्षी डागा रही। निर्णायक मण्डल में ओम सोनी चित्रकार, दिलीप गोयल थे। जाजू ने बताया कि प्रतियोगिता में इन्टेक के मुकेश अजमेरा, रामनिवास लढ़ा, मोनिका गर्ग व गौरव सोनी का सहयोग रहा। जाजू ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में 4 जून को प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ विषय पर इन्टेक की गोष्ठी का आयोजन कुमुद विहार में होगा।