माहेश्वरी समाज,बड़ा मंदिर ट्रस्ट ने निंबार्काचार्य श्याम शरण देवाचार्य श्रीजी महाराज की पदरावणी की
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 14 जून
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के द्वारा जगद्गुरु श्री निंबार्काचार्य पीठाधीश्वर श्री श्याम शरण देवाचार्य श्रीजी महाराज सलीमाबाद वाले की बड़े मंदिर चारभुजा नाथ मंदिर में भव्य पदरावनी की गई
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि श्याम शरण देवाचार्य श्रीजी महाराज के साथ पंचमुखी दरबार के महंत लक्ष्मण दास महाराज भी मौजूद थे उनका ट्रस्टियों द्वारा पदरावनी कर उन्हें शौल उड़ाकर स्वागत अभिनंदन किया गया श्रीजी महाराज ने चारभुजा नाथ की आरती की, इस दौरान मंदिर भक्तों से खचाखच भरा हुआ था मंदिर में जगह जगह पुष्प वर्षा की गई एवं चारभुजा नाथ के जयकारे के साथ ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी, मंत्री छीतर मल डाड, संरक्षक रामेश्वर तोषनीवाल, चंद्र सिंह तोषनीवाल, माहेश्वरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चैचानी, सत्यनारायण सोमानी, बालमुकुंद राठी,राकेश पटवारी ,बद्रीलाल डाड राजेंद्र नुवाल ,अनील झवर सहित सैकड़ों जनों ने
पदरावनी में हिस्सा लिया श्रीजी महाराज दूधाधारी गोपाल मंदिर में नूतन महल प्रवेश महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में भीलवाड़ा प्रवास पर है