भारत विकास परिषद की 7 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता 19 से 25 जून तक
भाविप के ग्रीष्मकालीन खेल कूद सप्ताह का होगा आयोजन
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 14 जून भाविप आजाद शाखा द्वारा परिषद भवन कार्यालय शास्त्री नगर में खेलकूद के आयोजन सम्बंधित बैठक रखी गई जिसमें मुख्य संरक्षक कैलाश सोनी एवं सचिव पंकज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बॉक्स क्रिकेट शतरंज बैडमिंटन शूटिंग वॉलीबॉल शतरंज टेबल टेनिस और मुख्य आकर्षण ट्रेजर हंट जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन 19 से 25 जून तक किया जाएगा।
खेलकूद सप्ताह प्रभारी प्रशांत खटोड़ ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का अभिन्न अंग है वर्तमान में इंटरनेट के जाल से बाहर निकल कर स्वयं को स्वस्थ एवं व्यस्त रखने का सशक्त माध्यम खेल है इसी भावना को ध्यान में रखते हुए प्रतिवर्ष इस सप्ताह का आयोजन किया जाता है इसमें सभी खेल पुरुष,महिला एवं बालिका-बालिका 3 वर्गों में आयोजित होंगे और ट्रेजर हंट में शहर के विभिन्न स्थलों का हिंट दिया जाएगा उस आधार पर वहां जाकर सर्वप्रथम जो दल सेल्फी लेगा उन्हें विजेता घोषित किया जाएगा
इनके रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिए गए हैं 15 जून रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि रहेगी।
बैठक में अध्यक्ष अभिषेक सोमानी सुमित जागेटिया मनीष बाहेती महेंद्र शर्मा बालमुकुंद डाड अमित काबरा जगदीश जैथलिया अंकिता मालू उर्मिला अजमेरा आदि की उपस्थिति रही।