रामपुरा गाँव की आक्रोशित महिलाओं ने पेयजल संकट को लेकर रोड़ जाम किया! समझाईश के बाद खोला
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आगूंचा हिन्दुस्तान जिंक के पास रामपुरा गाँव की सैकड़ों महिलाओं ने पेयजल समस्या को लेकर रोड़ जाम किया! देश, की सबसे बड़ी हिन्दुस्तान जिंक कम्पनी के मेन गेट से कुछ दुरी पर स्थित रामपुरा गाँव के वासी पानी के लिए दरदर भटक रहे है, पेयजल समस्या को लेकर सैकड़ों आक्रोशित महिलाओं ने गुलाबपुरा, बनेडा मार्ग को जाम कर, आवा जावी को पूर्ण बंद कर दिया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी! जिंक के कर्मचारीयों को भी ड्यूटी नहीं जाने दिया, जिससे प्रशासन हरकत में आया व मौके पर समझाईश के प्रयास शुरू किये! हर बार की तरह ही आश्वासन दिया गया! ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि पीने के लिए पानी दस से पद्रह दिन में चंबल की सप्लाई कुछ देर के लिए दी जाती है! ग्राम पंचायत व जिंक अधिकारी एंव प्रशासन , पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं को समझाईश के बाद रास्ता खुलवाया गया!