आज की पीढ़ी को संस्कारवान बनाने के लिए गायत्री प्रशिक्षण शिविर महत्वपूर्ण
गंगापुर- (दिनेश लक्षकार ) गायत्री चेतना केंद्र गंगापुर में गुरुवार से पंच दिवसीय गायत्री कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई। प्रातः 9 बजे समाजसेवी नवरत्न हिरण द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई शांतिकुंज हरिद्वार की टोली के नायक सुरेश चंद्र शर्मा व अन्य सदस्यों द्वारा यज्ञ ,कर्मकांड ,वैदिक मंत्रों के उच्चारण एवं डबली बजाने का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में करीब 100 पुरुष, महिला ,युवा वर्ग एवं बच्चों ने भाग लिया। चेतना केंद्र प्रमुख शंकर लाल सोमानी ने बताया कि वर्तमान और आने वाली पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और संस्कारों से जोड़े रखने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का होना अत्यंत आवश्यक है। बच्चे एवं युवा वर्तमान समय में संस्कार विरोधी हो रहे है,आज का युवा भारतीय संस्कृति को भूलने लगा है। पांच दिवसीय शिविर में बच्चों एवं युवाओं को विशेष रूप से भारतीय धर्म और संस्कृति से जुड़े रखने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गायत्री मंत्र का उच्चारण करना यज्ञ हवन क्रिया विधि ,संगीत प्रवचन और डबली बजाने जैसे अनेक प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। सहाड़ा तहसील प्रभारी चांदमल सेन ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं द्वारा उत्साह से भाग लिया जा रहा है। कार्यक्रम में सहाड़ा तहसील और गंगापुर के अनेक गायत्री परिजन उपस्थित रहे।