पिकअप को धकेलते वक्त ट्रेलर ने मारी टक्कर, एक व्यक्ति और 3 बकरों की हुई मौत।
रायला। रायला थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात बकरों से भरी एक पिक अप अजमेर से भीलवाड़ा की ओर जा रही थी। बीच रास्ते में ही पिकअप में डीजल खत्म हो गया था। पिकअप में सवार दो व्यक्ति पिकअप से नीचे उतर कर पीछे से धक्का लगाते हुए आगे ले जा रहे थे। 3 मार्बल ब्लॉक से भरे हुए एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिससे महावीर पिता बालू गुर्जर उम्र 28 वर्ष निवासी बागपुरा लीगल अजमेर की मौत हो गई। जबकि राजू गुर्जर बाल-बाल बच गया। पिकअप ड्राइवर मोहन पिता मोतीराम गुर्जर भी सुरक्षित है । ट्रेलर की टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि पिकअप में भरे हुए बकरो में से 3 बकरों की भी मौत हो गई। ट्रेलर टक्कर मारता हुआ नेशनल हाईवे की दो सड़कों को पार करते हुए 30 फुट दूर जाकर एक खेत में धंस गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसमें भरे हुए मार्बल के तीनों ब्लॉक गिर गये। रायला थाना पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच मृतक के शव को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया। पिकअप को जब दो व्यक्ति धक्का दे रहे थे तो एक व्यक्ति का शव तो मिल गया था लेकिन दूसरे व्यक्ति का पता नहीं चला था । तो रात में ही मार्बल के ब्लाकों को उठवा कर दूसरे व्यक्ति की तलाश की। बाद में पता चला कि दूसरा व्यक्ति सुरक्षित है। डर के मारे घटनास्थल से फरार हो गया था। रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बताया कि दुर्घटना का मामला दर्ज कर पिकअप और ट्रेलर को जप्त कर लिया है तथा बकरों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है।