पालिका चेयरमैन काल्या ने आवेदकों को घर घर जाकर पट्टे दिऐ!
========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को पट्टे वितरित किए गए। नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने बताया कि नगर पालिका में आवेदकों को घर-घर जाकर पट्टे न्यूनतम दर पर दे रहे हैं, साथ ही निर्माण स्वीकृति नल,लाइट की एन ओ सी जैसे पालिका संबंधित कार्य किये जा रहे हैं। पिछले दिनों में लगभग 85 पट्टे घर-घर जाकर वितरित किए गए । नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या व बोर्ड द्वारा गुलाबपुरा में किए गए विकास कार्यों के लिए प्रत्येक वार्ड में लोगों ने पालिका चेयरमैन का स्वागत सम्मान किया। पालिका चेयरमैन काल्या ने सभी जनप्रतिनिधि व वार्ड वासियों को आश्वस्त किया कि बिना किसी भेदभाव के गुलाबपुरा में कार्य किए गए व निरंतर कार्य होते रहेंगे। वॉर्डो में वार्ड पार्षद द्वारा जागरूकता से कार्य किए जा रहे हैं जिससे महँगाई राहत केम्पो में सभी को योजनाओं में पंजीकृत किया गया । इस दौरान पूर्व वाइस चेयरमैन सलीम बाबू, आसींद ब्लॉक अध्यक्ष शंभू गुर्जर, पार्षद रामदेव खारोल, गुड्डू भाई, अफजल भाई, गनी भाई ,गोपाल प्रजापत, सलाम भाई, लोकेंद्र सिंह,प्रेम मेडतवाल, , रामदेव बेरवा, अशोक मौर्य, सहित मौजूद थे!