चंद्रा रांका को मिला बेस्ट प्रेसिडेंट अवार्ड
लायंस क्लब रूबी को मिले 14 अवार्ड
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई 2 का संभागीय अधिवेशन भीलवाड़ा में आयोजित किया गया जिसमें भीलवाड़ा रूबी को बैनर प्रेजेंटेशन एवं फोटो प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ अवार्ड से नवाजा गया। क्लब को 14 अवार्ड मिलेे। समारोह की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष राकेश मानसिंहका ने की। मुख्य अतिथि भीलवाड़ा एसडीएम नेहा छिपा एवं विशिष्ट अतिथि प्रांत पाल दिलीप तोषनीवाल थे। लायंस क्लब रूबी के 11 सदस्यों ने अधिवेशन में भाग लिया। उत्कृष्ट कार्य फूड फॉर हंगर आई कैंप मूक पक्षियो की सेवा और पानी की प्याऊ और प्रांत पाल द्वारा निर्देशित सेवा कार्यो को पूर्ण रूप से पूरा करने पर लायंस क्लब रूबी को 11 क्लब में से बेस्ट क्लब अवार्ड के साथ सम्मानित किया। बेस्ट जॉन चेयर पर्सन अवार्ड मंजू पोखरना को मिला। संस्कार निर्माण में मधु काबरा, फूड फॉर हंगर में कला कुदाल और सर्वश्रेष्ठ न्यूज में ममता शर्मा, बेस्ट प्रेसिडेंट अवार्ड में चंद्रा रांका, को डॉ रेखा शर्मा डॉक्टर प्रीति देव स्थली डॉक्टर चंद्रकांता जैन डॉ विनीता मारु एवं चंद्रकला ओझा सभी को अवार्ड से सम्मानित किया गया।