भाविप द्वारा परिषद के स्थाई प्रकल्प अमावस्या पर चिकित्सालय में फल वितरित किये
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा ने परिषद के स्थाई प्रकल्प अमावस्या पर रेफरल चिकित्सालय में मरीजों को फल किया गया। चिकित्साधिकारी, जीएल गुप्ता के सानिध्य में भर्ती मरीजों एवं प्रसूताओं को फल वितरित कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।आज परिषद परिवार के पवन कुमार गोधा की सुपौत्री आशवी जैन के जन्मदिवस पर फल व्यवस्था की है। इस दौरान भारत विकास परिषद के सत्यनारायण जागेटिया , प्रेम चंद गुड्डू भाई, कमल गोधा और राजकुमार गोधा आदि मौजूद थे। सेवा प्रमुख संपत व्यास ने बताया कि परिषद द्वारा सेवा प्रकल्प को बढ़ाते हुए अमावस्या पर वृद्धाश्रम में भी फल वितरण किया जाएगा ।परिषद के वरिष्ठ सदस्य नंद किशोर काबरा के आग्रह और सहयोग पर यह सेवा कार्य संपन्न कराया जायेगा। उनके द्वारा प्रत्येक अमावस्या पर रेफरल चिकित्सालय और वृद्धाश्रम में फल वितरण व्यवस्था की जाएगी।