भाजपा जिला संगठन द्वारा पार्षद इंदु बंसल के इस्तीफे को अस्वीकार किया
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 19 जून भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने नगर परिषद् भीलवाड़ा की पार्षद इन्दू बंसल द्वारा 2 माह पूर्व दिए गए इस्तीफे को अस्वीकार किया है।
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि गत दिनों पार्षद इन्दू बंसल ने अपने वार्ड में कार्य नहीं होने को लेकर सभापति की कार्यशैली से असंतुष्ट होकर भाजपा पार्टी से इस्तीफा दिया था। जिस पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली जिला संगठन प्रभारी रतन लाल गाडरी विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, सभापति राकेश पाठक के साथ पार्षदा इंदु बंसल की आपसी वार्ता करा विकास कार्यों के बारे में चर्चा की। सभापति एवं विधायक द्वारा वार्ड में विकास कार्यों को शीघ्र व प्राथमिकता के आधार पर किये जाने का आश्वासन दिया।