आईएएस बुडानिया ने 35 वर्षो से लंबित नाले की समस्या का किया समाधान
गंगापुर-
( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
आईएएस नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी गौरव बुडानिया ने गंगापुर वार्ड 23 में 35 वर्ष लंबित समस्या का निराकरण कर वार्ड वासियो को राहत प्रदान की है। इस नाले पर सियासत करके अनेक लोग चुनावी वादे करके पार्षद बन चुके थे लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई थी। गंदा पानी भरा रहता जिस कारण आमजन को समस्या का सामना करना पड़ता है । इस समस्या को लेकर अनेक बार कानून व्यवस्था भी प्रभावित हुई ।
आईएएस गौरव बुडानिया ने वहां के लोगो को समजाइश करवाकर नाले निर्माण का आदेश दिया । इसके बाद पालिका प्रशासन हरकत में आया। इससे अब बरसात व में भी आमजन को राहत मिलेगी । दरअसल बारिश के मौसम में लोग इस वार्ड में मकानों में जलभराव की समस्या से लंबे अरसे से परेशान हो रहे थे लेकिन अब उनको राहत मिलेगी।