गंगापुर सहित आसपास के क्षेत्रों में योग दिवस पर योगाभ्यास कराया,,,,,,, गंगापुर। (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) -अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर बुधवार को नगर सहित ग्रामीण अंचलों में योगाभ्यास करवाया गया। वही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर में ब्लॉक स्तरीय योग प्राणायाम कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योग संदेश सुनाया गया। उसके बाद प्रोटोकॉल के अनुसार 7 से 8 बजे तक योग अनुदेशक प्रियंका व्यास व शिक्षिका पूजा शर्मा द्वारा योग प्राणायाम करवाया गया। योग प्राणायाम के बाद महावीर जीव दया संस्थान के द्वारा सभी योग करने वालों को पोस्टिक अंकुरित दालें चना मोठ मूंग का मसाला युक्त अल्पाहार दिया गया। योगाभ्यास में योग सह प्रभारी डॉ सतीश कुमार शर्मा, ब्लाक आयुर्वेद अधिकारी डॉ महेश शर्मा,सीबीईओ माधव सिंह, भावीप अध्यक्ष चैनसुख जीनगर, सचिव अखिलेश, प्रधानाचार्य कैलाश सोमानी व्याख्याता भवानी शंकर भट्ट, अनिल शर्मा, बजरंग दल जिला अध्यक्ष शोभा लाल जीनगर, महावीर जीव दया संस्थान की कोषाध्यक्ष सुनील जोशी, नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्मेंद्र माली, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तहसील प्रभारी दिनेश लक्षकार, डॉ शरद नलवाया, नारायण सिंह चुंडावत, विनोद पंचोली, दिनेश तेली, अर्जुन लाल जीनगर, नवरत्न खटीक, वर्षा चौहान सहित कई कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, महिलाएं बालक बालिकाओं ने योग प्राणायाम किया वही ग्रामीण अंचल के सहाड़ा,पोटला, शिवरति, महेंद्रगढ़, कोशीथल आदि ग्रामों में भी योगाभ्यास किया गया।