गंगापुर में अज्ञात चोरों ने रात में चुराई दो पिकअप गाड़ी, एक गाड़ी डीएसपी कार्यालय के बाहर से हुई चोरी,आमजन में दहशत
गंगापुर -( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) कस्बे में मंगलवार रात अज्ञात चोर दो पिकअप गाड़ियां चुरा ले गए। इन वारदात को लेकर आमजन में पुलिस की कार्यशैली पर आक्रोश व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार पहली वारदात कस्बे के गौतम आश्रम मार्ग पर सुरज माली के मकान के बाहर देर रात की है जहां पर अज्ञात लोगों ने मकान के बाहर खड़ी पिकअप गाड़ी को स्टार्ट कर चुरा ले गए। इन्ही लोगो ने सिविल लाइंस में डीएसपी ऑफिस के बाहर एक ठेकेदार गोपाल लाल पिता हजारी मल तेली की सड़क के बीच में चल रहे निर्माण कार्य के पास खड़ी पिकअप गाड़ी भी चुरा ले गए। दोनों गाड़ियों को चुराने के बाद ये लोग रायपुर मार्ग की तरफ भाग छुटे। दोनों पिकअप गाड़ी चुराने की वारदात मार्ग में लगे अनेक सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। पुलिस ने फुटेज खंगाले है। बुधवार सुबह वारदात की जानकारी लगने पर हड़कंप मच गया। गंगापुर डीएसपी गोपीचंद मीणा ने दोनों वारदात को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस को चोरों की खोजबीन शुरू करने के निर्देश दिए है। वहीं पिछले दिनों मेन मार्केट में ज्वेलर्स की दुकान पर डकैती की घटना में सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद आज तक पुलिस इसका पर्दाफाश नही कर पाई है।