गंगापुर में खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन गंगापुर – (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) राज्य सरकार के आदेशानुसार आयुक्त फूड सेफ्टी एण्ड ड्रग कंट्रोल राजस्थान शिवप्रसाद नकाते के निर्देश पर डॉक्टर मुश्ताक खान सी एम एच ओ भीलवाड़ा की फूड सेफ्टी टीम ने बुधवार को माहेश्वरी सेवा संस्थान, गंगापुर में खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया जिसमें खाद्य व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर में 40 लाइसेंस रजिस्ट्रेशन आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से अधिकांश मौके पर ही ऑनलाइन कर जारी किए गए।इस मौके व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश पिछोलिया, जगदीश झंवर, विष्णु लढ़ा, पंकज ओस्तवाल,गिरिराज शर्मा इत्यादि का सराहनीय सहयोग रहा।शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेम चंद शर्मा,घनश्याम सिंह सोलंकी द्वारा उपस्थित व्यापारियों को फूड सेफ्टी संबंधी नियमों की जानकारी भी दी गई। खाद्य व्यापारियों की सुविधा के मध्य नजर भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएंगे। टीम में महेश पांडिया एवं इंद्र सिंह शामिल थे।