भारत विकास परिषद भीलवाड़ा खेलकूद सप्ताह में उत्साह दिखाते हुए युवा खिलाड़ी
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाडा 23 जून भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित खेलकूद सप्ताह में भारत विकास परिषद की सभी छः शाखाएं, विवेकानंद शाखा , आजाद शाखा, नेताजी सुभाष शाखा,महाराणा प्रताप शाखा, वीर शिवाजी शाखा, मीरा शाखा में युवा बच्चे एवं महिलाए अभिभावक खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं इन खेलों में उनका उत्साह चरम पर है। प्रतियोगिता के मुकाबले सभी रोमांचक रहे दर्शकों में जबरदस्त जोश उत्साह रहा
जिसमें शतरंज का पहला मैच निरंजन गग्गड़ वर्सेस मोहित कुमार असावा के मध्य हुआ जिसमें मोहित कुमार असावा 2-1 विजेता रहे,दूसरे मैच में प्रशांत सिंह परमार एवं शिवदयाल अरोड़ा के बीच हुआ जिसमें प्रशांत सिंह 3-2 से जीते एवं अंडर 12 में
सोहम सोनी व अंशीत डाड के बीच हुआ, जिसमे खिताब अंशीत डाड ने अपने नाम किया.
टेबल टेनिस के फाइनल मुकाबला आकाश अरोड़ा एवं पुनीत सोनी के मध्य हुआ जिसमें आकाश अरोड़ा ने सीधे सेटों से 13/8, 11/6/ , 11/5 से फाइनल खिताब अपने नाम किया।
कैरम में मोहित कुमार असावा एवं अरुण बाहेती के मध्य हुआ जिसमें मोहित कुमार असावा 2-1 से विजेता घोषित रहे
वॉलीबॉल ,सुभाष वारियर्स एवं प्रताप नाइट राइडर्स के बीच खेला गया उसमें दोनों राउन्ड 21-5 एवं 21-16 से सुभाष वारियर्स विजयी रही
दूसरा मैच आजाद रॉयल्स व सुभाष वारियर्स के बीच खेला गया जिसमें 21-20 एवं 21-10 से सुभाष वॉरियर्स जीती
महिला क्रिकेट में निर्णायक मुकाबले में मीरा भक्ति टीम ने पहले खेलते हुए 70 रन बनाए जवाब में झांसी फाइटर लक्ष्य को 7 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल करने में कामयाब हुई इस मुकाबले में रिद्धिमा दरगड को वुमन ऑफ द मैच दिया गया.
पुरुषों की श्रेणी में वीर सावरकर टीम पहले खेल के मात्र 16 रन ही बना सके जवाब में शास्त्री रॉयल्स ने लक्ष्य को 2 ओवर में अर्जित कर लिया इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच मनीष बाहेती रहे।
दिन का तीसरा मुकाबला सुभाष टाइगर वर्सेस शिवाजी सुपर किंग के मध्य हुआ जिसमें सुभाष टाइगर ने पहले खेलते हुए 42 रन बनाए इसके जवाब में शिवाजी सुपर किंग मात्र 29 रन पर ऑल आउट हो गई इस मुकाबले में मैन आफ द मैच सौरभ जैन रहे।
बालक वर्ग में
बालवीर और शक्तिमान के बीच निर्णायक मुकाबला रहा जिसमें बालवीर ने पहले खेलते हुए 67 रन तीन विकेट पर बनाएं इसके जवाब में शक्तिमान 34 रन पर आउट हो गई मैन ऑफ द मैच धर्मेश अजमेरा रहे जिन्होंने 2 विकीट और 20 रन बनाये.
सभी खेलों में परिषद सदस्यों का मनोबल देखने योग्य था जिसमें प्रांतीय दायित्वधारी एवं अधिकारियों ने सम्मिलित होकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया.
सभी खेलों में परिषद सदस्यों का मनोबल देखने योग्य था,
इस दौरान भाविप प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद सोडाणी, कार्यक्रम प्रभारी प्रशांत खटोड़ , पंकज अग्रवाल, रजनीकांत आचार्य, शिवम प्रहलादका, अरुण बाहेती अमित सोनी आजाद शाखा मुख्य संरक्षक कैलाश सोनी शाखा आजाद शाखा अध्यक्ष अभिषेक सोमानी संगीता जागेटीया, सुभाष मोटवानी, नवीन अग्रवाल, कमलेश लाठी, किरण सेठी, दीपक तुर्कीया, रामपाल असावा एवं सदस्यों ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया.