पेड़-पौधे ही पर्यावरण के रक्षक होते एंव उनको स्वच्छ भी बनाते हैं: मदनलाल बाल्दी
हमीरगढ़ को प्लास्टिक मुक्त बनाने की पहल, श्रीमती गीता देवी बाल्दी ट्रस्ट एवं नव्या फैशन प्राइवेट लिमिटेड ने की शुरूवात, कपड़े के थैले बांटे
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा पेड़-पौधे ही पर्यावरण के रक्षक होते एव उनको स्वच्छ भी बनाते हैं। पेड़-पौधे से वातावरण शुद्ध रहता है। पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी है। यह बात श्रीमती गीता देवी बाल्दी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मदनलाल बाल्दी ने श्रीमती गीता देवी बाल्दी के 74वें जन्मदिवस पर आयोजित पोधारोपण समारोह मे कही। इससे पुर्व जिले की हमीरगढ़ नगर पालिका को प्लास्टिक मुक्त बनाने की पहल श्रीमती गीता देवी बाल्दी ट्रस्ट एवं नव्या फैशन प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका चेयरमैन रेखा परिहार व विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी भंवर लाल चैधरी, समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मदनलाल बाल्दी ने की। ट्रस्ट अध्यक्ष मदनलाल बाल्दी ने बताया कि श्रीमती गीता देवी बाल्दी के 74वें जन्मदिवस पर गीता देवी बाल्दी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं नव्या फैशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्लास्टिक हटाने एवं पर्यावरण को बचाने की पहल करते हुए नगर पालिका क्षेत्र में प्रत्येक घरों में कपड़े की 1000 थैलियों का वितरण किया। साथ ही फैक्ट्री परिसर व रेलवे स्टेशन पर पौधारोपण किया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष मदनलाल बाल्दी ने कहा हमारा ट्रस्ट कम लागत में कपड़े के बैग वितरित करेगा। हर व्यक्ति को एक-एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए। इस दौरान उद्योगपति नरेश चंद्र बाल्दी ने भी पौधरोपण किया। पीपुल्स फॉर एनिमल्स प्रभारी सत्यनारायण व्यास ने कहा कि प्लास्टिक के कारण अनेक मवेशियों की जान जा रही है। कैंसर जैसा रोग फैल रहा है। हमें प्लास्टिक को खत्म करने में इस मुहिम का हिस्सा बनना होगा। मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन रेखा परिहार थी। हमीरगढ़ थाना प्रभारी भंवर लाल चैधरी के सहयोग से 1000 कपड़े के थैले वितरित किए गए। थाना अधिकारी चैधरी ने भी अपने जीवन काल में जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाने की बात कही। नगर पालिका में कार्यरत निखिल यादव ने भी विचार व्यक्त किए। रेलवे स्टेशन अधीक्षक गोपाल नाथ योगी तथा दीपाली बाल्दी ने रेलवे स्टेशन परिसर में पौधारोपण किया। कर्मचारियों को कपड़े के थैले वितरित किए। सब्जी मंडी में भी कपड़े के थैले बांटे।
प्लास्टिक मुक्त करने हेतु मांगा सहयोग
नगर पालिका चेयरमैन रेखा परिहार ने हमीरगढ़ व्यापारियों से प्लास्टिक मुक्त करने हेतु सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि बाजार जाते समय अपने साथ कपड़े का थैला अवश्य लेकर जाना चाहिए। कूड़ा करकट इधर-उधर ना फेंके। कचरा पात्र रखें। व्यापारी से विशेष आग्रह किया अपने दुकान के बाहर एक कचरा पात्र अवश्य रखें जिसमें चाय के कप अन्य कोई भी कचरा इकठा करें। नगरपालिका का टिपर आता है तो उसमें डालें।
समारोह में यंे रहे उपस्थित
समारोह में नव्या फैशन के डायरेक्टर नरेश चंद्र बाल्दी, दीपाली बाल्दी, यश बाल्दी, वंश बाल्दी, पीपल फॉर एनिमल्स प्रतिनिधि सत्यनारायण व्यास, स्टेशन अधीक्षक गोपाल नाथ योगी, स्वच्छ भारत मिशन से एमआईएस निखिल यादव, जेटीए भावेश कुमार, मनोहर कुमार, मनीष घावरी, तोहिद मेवाती, पार्षद कुंवर सिंह डोडिया, मुकेश कुमार टेलर, कालू शंकर दाधीच, पिंटू माली, आशीष सोनी, आशीष मंडोवरा, भगवान लाल अहीर सहित कई ग्रामीण जन उपस्थित रहे।