निशुल्क मधुमेह दवा वितरण एवं चिकित्सा शिविर में दर्जनों रोगी लाभान्वित
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की ओर से रविवार को निशुल्क मधुमेह दवा काढा वितरण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन शास्त्री नगर स्थित भारत विकास भवन पर किया गया। सचिव गिरीश अग्रवाल ने बताया कि सुबह 5:30 से 7 बजे तक योग कक्षा में योग गुरु कल्किराम ने सभी को योग कराया। सुबह 6:00 से 8:00 बजे तक श्यामलाल भाई द्वारा डायबिटीज निवारक काढ़ा वितरण किया गया। 46 रोगियों की डायबिटीज़ एवं ब्लड प्रेशर की जांच की गई। सुबह 9:30 से 11:00 तक 53 रोगियों को डायबिटीज की दवा वितरण की गई। सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक फिजियोथैरेपी सेंटर पर लोगों को कसरत बताई व कराई गई। फिजियोथेरेपी सेंटर पर रेखा विजयवर्गीय ने गर्दन दर्द, चक्कर आना, हाथ पैरों में दर्द व सुन्नपन, कमर दर्द, साइटिका, ऑपरेशन के बाद हाथ पैर की कसरत, घुटनों का दर्द, गठियाबाय, स्पोर्ट्स इंजरी, चेहरे का लकवा, मांसपेशियों की कमजोरी, गर्भवती महिलाओं को फिजियोथेरेपी कराई गई। एक्यूप्रेशर चिकित्सा में वंदना अग्रवाल एवं सरोज पोद्दार ने 4 रोगियों को सेवाएं दी। शाखा की अध्यक्ष बालमुकुंद डाड ने बताया कि शिविर में केजी सोनी, जगदीश काबरा, गणेश काबरा आदि ने सेवाएं दी। सेवा प्रकल्प के तहत शाखा द्वारा चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन निशुल्क रोगियों को उपचार हेतु उपलब्ध है।वर्तमान में 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटेर मशीन रोगियों को निशुल्क उपचार हेतु दी हुई है।