डायमण्ड अवार्ड से सम्मानित हुए लॉयन पवन पंवार एडवोकेट
लायन्स क्लब इन्टरनेशनल प्रान्त 3233 ई 2 की समीक्षा अवार्ड सेरेमनी नाथद्वारा में हुई सम्पन्न
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा लायन्स क्लब इन्टरनेशनल प्रान्त 3233 ई 2 द्वारा वर्ष भर में किये गये समीक्षा अवार्ड सेरेमनी नाथद्वारा में सम्पन्न हुई। लायन्स क्लब भीलवाडा के लॉयन पवन पंवार एडवोकेट को पूरे प्रान्त में क्लब केटेगरी में डायमंड अध्यक्ष से सम्मानित गया। क्लब एडमिनीस्ट्ेटर लॉयन सुधीर राठी ने बताया कि उक्त अवार्ड प्रान्तपाल लॉयन दिलीप तोषनीवाल द्वारा लायन्स क्लब इन्टरनेशनल के निदेशक लॉयन वीके लाडिया एवं पूर्व मल्टीपल काउन्सिल लायन कुलभूषण मित्तल एवं पूर्व प्रान्त लॉयन अनिल नाहर एवं केबिनेट सचिव लॉयन निशान्त जैन की उपस्थित सहित लॉयन साथियो के मध्य हर्षोल्लास से दिया गया। लॉयन पवन पंवार ने उक्त डायमंड अध्यक्ष एवार्ड मिलने का श्रेय लायन्स क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यो के सहयोग से ही मिलने पर उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर लॉयन आरपी बल्दवा, लॉयन राकेश पगारिया, लॉयन भवानी शंकर दुदानी, लॉयन वीके मानसिंहका, लॉयन सुनील अग्रवाल, लॉयन बालकिशन कालिया सहित लॉयन साथियो ने शुभकामनाएॅ एवं बधाई दी।
2000 से अधिक मोतियाबिन्द के ऑपरेशन निःशुल्क किये
पंवार लॉयन क्लब के साथ-साथ और भी कई सामाजिक संगठनो से जुड कर सेवा कार्य कर रहे है एवं आगे भी करते है। इसी क्रम में क्लब द्वारा संचालित लॉयन आई हॉस्पीटल सुभाषनगर भीलवाडा द्वारा इस वर्ष जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए गांव-गांव, ढाणियो में जाकर वहां निःशुल्क आंखांे का कैम्प लगाकर 2000 से भी अधिक जरूरतमंदो के मोतियाबिन्द के ऑपरेशन निःशुल्क किये गये। इसमें हॉस्पीटल इन्चार्ज आरपी बल्दवा, राकेश पगारिया का भरपूर सहयोग रहा।
16 जोडे नैत्रदान प्राप्त किये
लॉयन ललित ने सांखला बताया कि इस वर्ष लॉयन पवन पंवार ने जरूरतमंद नेत्रहीन व्यक्तियों के लिए 16 जोडे नैत्रदान प्राप्त किये है और गो-सेवा, पर्यावरण सेवा, व अन्य प्रकार की सेवाओं में वर्षभर किये सराहनीय कार्यो के मध्यनजर इन्हें पूरे प्रान्त में क्लब केटेगरी में डायमंड अध्यक्ष से सम्मानित गया।