संडे क्रिकेट कप का समापन, गांगियासर विजेता
झुंझुनू (सौरभ टेलर)। शहर के कर्बला मैदान में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। बसपा के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह चारावास व बसपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सविता शर्मा के मुख्य आतिथ्य में विजेता, उपविजेता टीमों व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच गांगियासर व एमडी इलेवन के बीच खेला गया। गांगियासर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए। जवाब में एमडी इलेवन 85 रनों पर ही ढेर हो गई। अतिथियों ने विजेता टीम को 21 हजार रुपए व उपविजेता टीम को 11000 रुपए का नकद पुरस्कार, ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह भेंट किए। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब करण सिंह शेखावत ने जीता। इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महेन्द्र चारावास ने कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है। उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाड़ियों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि सविता शर्मा ने भी विचार रखते हुए युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढऩे की बात कही। इस मौके पर आयोजक कर्ता इरफान कुरैशी, युवा नेता इमरान उर्फ मिर्ची, फयूम कुरैशी, अकरम कुरैशी, आसिफ तंवर, मुशेफ सिंघानिया, इमरान पैराडाइज व इंजी इमरान फेशल वसीम केकेआर इदरीश रेहमानी अजरुदीन खान गुलाम नबी सैयद मोहम्मद सलीम प्रिंस शर्मा, संदीप शर्मा , दिनेश बाडलवास नय्यूम फोजी,आसिफ कुरेशी, सहित शहर के हजारों युवा क्रिकेट प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।