सुजला शेखावाटी के संयोजक डॉ राजेश बावल नियुक्त
सूजला शेखावाटी समिति की बैठक आज खाना खजाना होटल में
झुंझुनू (सौरभ टेलर)।आयोजित की गई झुंझुनू इकाई का गठन करने का निर्णय लिया गया जिसमें डॉ राजेश बाबल को झुंझुनू जिले का संयोजक नियुक्त किया गया है इस अवसर पर सुजला समिति शेखावाटी के सचिव आशीष तिवारी ने समिति के संस्थागत ढांचे की जानकारी देते हुए बताया कि समिति एक गैर राजनीतिक संस्था है जिसके माध्यम से शेखावाटी में नहर लाने, जल बचत, जल सरंक्षण शुद्ध जल के लिए चेतना आएगी समिति के अध्यक्ष दयाराम मेहरिया ने बताया कि यमुना का जल ताजे वाला हेड से शेखावाटी के लिए 1917 क्यूसेक जल आवंटित है जिसका एमओयू पांच राज्यों के बीच में सन 1994 हुआ था । समझौते के अनुसार स्वीकृति हरियाणा सरकार ने अब तक नहीं दी है इसके लिए विधि विशेषज्ञों से राय कर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की जाएगी बैठक में राजेश बाबल को सूजला शेखावाटी समिति का जिला झुंझुनू संयोजक नियुक्त किया गया बैठक में उपस्थित सदस्यों ने जल बचत ,जलसरंक्षण, जल स्वच्छता की शपथ ली ।बैठक में डॉक्टर मुलसिंह शेखावत पूर्व विधायक बनवारीलाल सैनी पूर्व उप जिला प्रमुख पूर्व प्रधान विमला चौधरी कृष्ण कुमार जानू डॉ राजेश बाबल ने संबोधित किया बैठक में राजेंद्र चौधरी मनोज कुमावत मनोज कुंडलवाल विकेश सिहाग लोकेश डूडी पंकज ट्रेलर नवदीप चंदवा प्रभात कुलहरी महेश कुमार बबलू बाबल कुलदीप पूनिया महावीर कन्हैया लाल इसरवाल योगेंद्र कुमावत करणी राम डूडी बाबूलाल माहिच आदि उपस्थित थे