गौशाला में बीमारू गायों को निशुल्क दवा वितरण किया
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा 29 जून
भाजपाजिला अध्यक्ष लादू लाल तेली महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल के निर्देशानुसार गणेश मंडल मंत्री लक्ष्मी कंवर ने महाराणा प्रताप फतेह टावर के पास गौशाला में बीमारू गायों को निशुल्क दवाई वितरित की
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री वेद प्रकाश खटीक जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल जिला महामंत्री सुमित्रा पोरवाल सुभाष मंडल अध्यक्ष सुलक्षणा शर्मा आशा नुवाल प्रिया माहेश्वरी रेनू शर्मा, नैना व्यास, किरण सिंह, अनामिका सिंह, निशा जैन लीला साहू आदि महिलाएं उपस्थित थी।