भाजपा का जिले भर में अल्पकालीन विस्तारको मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान शुभारंभ हुआ
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा 29 जून
नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के पूर्ण होने के उपलक्ष में राष्ट्रीय महा जन सम्पर्क अभियान के अन्तर्गत सात दिवसीय अल्पकालीन विस्तारक अभियान मेरा बूथ सबसे मजबूत सम्पूर्ण राजस्थान में चल रहा है। जिसके तहत भीलवाड़ा जिले भर में अभियान का शुभारंभ किया गया जो 4 जुलाई तक अनवरत चलेगा भीलवाड़ा विधानसभा के सुभाष मण्डल में भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली मुख्य अतिथि में एवं सुभाष मंडल के अल्पकालीन विस्तारक जिला महामंत्री वेद प्रकाश खटीक के नेतृत्व में भव्य शुभारंभ किया गया
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा पार्टी के वरिष्ठ जनों को भाजपा टोपी और दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया और दो बूथ अध्यक्षों को बूथ किट सौपा गया। उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ घर घर मोदी सरकार की योजना का पत्रक, राजस्थान कांग्रेस सरकार के काले कारनामों का पत्रक वितरण और स्टीकर लगाया गया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल , पार्षद मधु शर्मा, विधानसभा विस्तारक प्रिंस शर्मा, राजेंद्र पाराशर, बूथ अध्यक्ष अशोक छापरवाल, लादू लाल सिरोठा, भूपेंद्र पगारिया , भाजपा जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, बलराज आचार्य, कैलाश नंदावत, अशोक जैन, राकेश शर्मा, रोहित बिड़ला, मूलचंद जैन, नीलम शर्मा, अविनाश सुथार, कमल गोखरू, राहुल ओझा, राकेश जैन आदि उपस्थित थे।