*राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की प्रदेशाध्यक्ष सीमा कोगटा मनोनीत*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा 30 जून 2023 अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन के राष्ट्रीय, आंचलिक व प्रादेशिक पदाधिकारियों के सानिध्य में तत्काल आवश्यक बैठक बुलाई गई, जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय कर प्रदेश अध्यक्ष का प्रस्ताव लिया गया प्रस्ताव के अनुरूप सर्वसम्मति से सीमा कोगटा भीलवाड़ा को अगला प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया शिखा भदादा, पश्चिमांचल संयुक्त मंत्री व भूतपूर्व अध्यक्ष (दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक मा. म. सं) कि उपस्थिति में बैठक में
सीमा कोगटा, भीलवाड़ा को दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन के चतुर्थ सत्र हेतु प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि बैठक में अखिल भा मा महिला संगठन की निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा माहेश्वरी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री ममता मोदानी, पश्चिमांचल उपाध्यक्ष मधु बाहेती, पश्चिमांचल संयुक्त मंत्री में राठी, निवर्तमान अध्यक्ष कुंतल तोषनीवाल व प्रदेश सचिव सुशीला असावा उपस्थित थे. कोगटा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर परिवार जन मित्रगण एवं माहेश्वरी समाज पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई प्रेषित की है