आईसीएआई के 75वे वर्ष पर हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित, भीलवाड़ा शाखा ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस
वरिष्ठ सीए सदस्यों को किया सम्मानित, 123 यूनिट रक्त संग्रहीत, लाफ्टर शो – कवि सम्मेलन का किया आयोजन
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया आज 1 जुलाई को अपने स्थापना के 75वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है । भीलवाड़ा शाखा अध्यक्ष सीए दिनेश आगाल ने बताया कि आइसीएआई इस पर्व “75 साल विश्वास के” की थीम पर इस दिवस को पुरे देश भर में धूम धाम से मनाया जा रहा हैं। शाखा द्वारा इस उपलक्ष में पटेल नगर स्थित आईसीएआई भवन एवं आस पास के क्षेत्र में शाखा के पूर्व अध्यक्ष एवं भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन – स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के ब्रांड एम्बेसडर सीए निर्भीक गांधी की देख रेख में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई की गयी। तत्पश्चात शाखा परिसर पर ग्रीन इंडिया अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। शाखा सचिव सीए आलोक सोमानी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ आईसीएआई के ध्वजारोहण के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय शर्मा, अपर जिला न्यायाधीश आशीष बिजारनिया एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सुषमा शर्मा व बार काउंसिल भीलवाडा अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र कचोलिया थे। साथ ही विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता श्याम आगाल थे। अजय जी शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि सीए इस देश की आर्थिक देश भक्ति में सबसे महत्वपूर्ण स्तम्भ हैं। कोई भी व्यक्ति अपने आर्थिक मामलों के लिए सर्वप्रथम सीए से सलाह लेता हैं। सीए अपने ज्ञान एवं कुशलता से सलाह देते हुए देश के आर्थिक विकास की गति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता हैं । शाखा कोषाध्यक्ष सीए पुनीत मेहता ने बताया कि भीलवाडा शाखा द्वारा आयोजित खेल कूद पखवाड़े अंतर्गत 23 जून से आयोजित विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओ के विजेताओं व उप विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं शाखा समिति सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर के उत्साहवर्धन किया गया।
वरिष्ठ सीए सदस्यों को किया सम्मानित
शाखा उपाध्यक्ष सीए सोनेश काबरा ने बताया शाखा द्वारा वी केयर कार्यक्रम के अंतर्गत हर वर्ष की भांति वरिष्ठ सीए सदस्यों को सम्मानित किया गया जिसमे शाखा द्वारा सीए मुकेश नवाल, सीए रवि नरेडी, सीए महावीर गाँधी, सीए प्रिया चौधरी को नारियल, चांदी का सिक्का, शॉल एवं अपर्णा प्रदान करके सम्मानित किया।
रक्त दान शिविर में एकत्रित हुआ 123 यूनिट रक्त
शाखा सिकासा अध्यक्ष सीए मुरली अटल ने बताया कि रक्तदान शिविर के प्रभारी सीए नवीन काखानी एवं सीए आलोक पलोड़ की देख रेख में पटेल नगर स्थित आई.सी.ए.आई भवन पर रामस्नेही चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि उद्योगपति त्रिलोक चन्द्र छाबड़ा थे। इस कार्यक्रम में सीए सदस्यों एवं सीए विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं इस शिविर में 123 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शाखा द्वारा सभी रक्त दाताओं का प्रमाण पत्र प्रदान कर के आभार व्यक्त किया गया। लाफ्टर शो – कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
शाखा समिति सदस्य सीए विनीत जैन ने बताया कि शाखा द्वारा माणिक्य लाल वर्मा टेक्सटाइल कॉलेज पर लाफ्टर शो – कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे कवि कैलाश मंडेला, संजीव सजल, मनोज गुलजार, आयुषी राखेचा अपने काव्य पाठ एवं लाफ्टर शो के माध्यम से सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का मनोरंजन किया।