प्रतिभावान विद्यार्थियों छात्रवृत्ति चेक बांटे व पौधारोपण किया गया।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री गांधी उच्च माध्य विद्यालय प्रतिभावान विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति चेक बांटे व पौधारोपण किया गया! विधालय विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भीम सिंह कुशवाह व विद्यालय के स्थाई भामाशाह रतनलाल काबरा उपस्थिति थे ।
संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय के प्रतिभावान 8 विद्यार्थी जिनमें आदित्य सेन,टीना कुमारी, गणेश वैष्णव, चीनू वैष्णव, अभय कुमार प्रजापत,अंकिता कंवर, रिंकू जाट, मनीष तेली आदि विद्यार्थियों को 2500/ रुपये पुरस्कार राशि चैक प्रदान किये।
शिक्षक भँवरलाल सामरिया के जन्मदिन अवसर पर विद्यालय में पौधारोपण भी किया!
इस अवसर पर मुकेश सेन, राकेश शर्मा, अरविंद लड्ढा, निराशा जैन,कुलदीप,वर्मा अरविंद व्यास, सूर्या प्रकाश गर्ग, मोनिका आसोपा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह ने किया।