गंगापुर में जहरीले जीव के काटने से बालक की मृत्यु
गंगापुर. (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार ). नगर के गाडरी खेड़ा में जहरीले जीव के काटने से एक बालक की मौत हो गई | पुलिस सूत्रो के अनुसार बद्रीलाल पुत्र देवीलाल खटीक ने रिपोर्ट में बताया कि मेरा पोता प्रीतम पुत्र हिम्मत खटीक उम्र 8 वर्ष निवासी गाडरी खेड़ा गंगापुर ने शनिवार सुबह करीब 4:30 बताया कि मेरे गले में दर्द हो रहा है मुझे दिखाई नहीं दे रहा है जिस पर उसे गंगापुर चिकित्सालय ले जाया गया,जहां उपचार के दौरान मौत हो गई पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा व रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की|