भीलवाड़ा शहर के चंद्रशेखर आजाद नगर की सड़कों के खड्डों की समस्या को सी सी पेचवर्क द्वारा हल किया -कैलाश सोनी
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 9 जुलाई भीलवाड़ा शहर के मध्य जहां सैकड़ों की संख्या में दो पहिया चार पहिया वाहन ट्रक ट्रेलर बसे चंद्रशेखर आजाद नगर से होकर पटेल नगर से चित्तौड़ रोड निकलते हैं उस मार्ग पर लगभग 8 गुना 10 फीट का चौड़ा खड्डा सड़क के बीचो बीच सहित कई बड़े बड़े जानलेवा गड्डे हो रहे थे इस क्षतिग्रस्त सड़क एवं इस भयंकर खड्डे के कारण कई व्यक्ति हादसे का शिकार हो चुके थे किसी के पांव में किसी के सिर में चोट आई कई व्यक्ति महिलाएं वरिष्ठजन गंभीर रूप से घायल हो चुके थे इस कारण कई व्यक्तियों को तो हॉस्पिटल में गंभीर अवस्था में भर्ती भी करना पड़ा , बारिश के दौर मे हादसे की संभावनाएं बहुत अधिक बढ़ जाती है
इसी को लेकर राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने आमजन से मिली शिकायतों के बाद मौके पर जाकर देखा तो इस भयंकर ज्वलंत समस्या के समाधान के लिए तुरंत अधिकारियों कर्मचारियों को मौके पर बुलाया और तुरंत अधिकारियों कर्मचारियों की तकनीकी टीम ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ सीमेंट गिट्टी और रेत के साथ मौके पर पहुंची और हाथों हाथ चार जगहों पर हो रहे खड्डे को सी सी पेचवर्क कर दुरुस्त करा कर आमजन को राहत दिलाई
विदित रहे कि राजस्थानी जनमंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में भीलवाड़ा शहर के प्रमुख चौराहों मुख्य सड़कों पर हो रहे जानलेवा खड्डों को सी सी पेचवर्क द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार सही कराया जा रहा है आमजन को राहत पहुंचाई जा रही है