श्री महावीर हनुमान सेवा संस्थान ने वितरित किये 101बतुलसी पौधे
माताओ-बहनो सहित आमजन को तुलसी पौधे का महत्व बताया, प्रतिदिन सेवा करने का संकल्प दिलाया
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) श्री महावीर हनुमान सेवा संस्थान की और से जलदाय विभाग के सामने स्थित शनि महाराज मन्दिर पांसल चौराहा के पास, पुर रोड पर 101 तुलसी पौधे आमजन श्रद्वालुओ को वितरित किये। श्री महावीर हनुमान सेवा संस्थान के सचिव ने परमेश्वर शर्मा ने उपस्थित माताओ-बहनो व आमजन को तुलसी पौधे का महत्व बताया तथा प्रतिदिन इसकी सेवा करने का संकल्प दिलाया। प्रचार मंत्री कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भॉति इस वर्ष भी वर्षा ऋतु के समय आमजन श्रद्वालुओ को तुलसी पौधा वितरित किया तथा इसके धार्मिक महत्व एवं बीमारियो से बचाव के लिए भी समझाया। इस अवसर पर किशन शर्मा, जितेन्द्र खण्डेलवाल, राजेश शर्मा, उधर शर्मा , पंकज अग्रवाल, महेश जाजू आदि उपस्थित थे ।