*आकाशीय बिजली के कारण विधुत उपकरण जले*
*हादसा टला बाल बाल बचा परिवार*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले में
नगर में कलिंजरी गेट मोहनबाड़ी की तरफ आकाशीय बिजली कडकने से एक मकान में लगे विधुत उपकरण जल गए। इस दौरान वही पड़ोस में सिलाई कर रही महिला ने पैरों में हल्का विधुत प्रवाह महसूस किया गया।
जानकारी के अनुसार नगर सायं को आसमान में तेज गर्जना के साथ जोरदार आकाशीय बिजली कड़कने के साथ हल्की बारिश शुरू हुई।
बिजली कडकने के दौरान मोहनबाड़ी निवासी मांगीलाल तेली के मकान में लगी एलसीडी, एक पोर्टेबल टीवी में धुंआ निकल गया तथा विधुत बोर्ड फट कर जमीन पर आ गिरा। कमरों में खुले में बिछी विधुत तार जगह जगह से टुकड़े होकर फर्श पर आ गिरे। एक कमरे की दीवार में भी दरार आ गई। इस घटना को देख आस पड़ोस के कई लोग जमा होगये।
आकाशीय बिजली कडकने के दौरान पडौस में शिवराज नायक के मकान में सिलाई मशीन पर काम कर रही महिला को भी पैरों में हल्का करंट सा महसूस हुआ। इन हादसों में कोई हताहत नही हुआ।
प्रशासन को सूचना करने पर पटवारी यादराम चौधरी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर मौका पर्चा तैयार किया।
*बाल बाल बचा परिवार:* मांगी लाल तेली ने बताया कि मैं घर के बाड़े में गायों को बांध रहा था अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली कड़की जिससे मैं दहल उठा। आवाज इतनी तेज थी कि कान काफी देर तक सन्न सन्न करते रहे। बाड़े से मकान में आया तो दो कमरे में तार जलने की बदबु आरही थी। जगह जगह से फर्श पर तार के अधजले टुकड़े गिरे थे। विधुत स्विच बोर्ड व एक दर्पण टूटकर फर्श पर पड़े हुए थे। दोनों टीवी में हल्का धुंआ उठता देखा। एक तरफ से एलसीडी हल्की लटकी हुई दिखी।
घटना के समय मकान में कोई नही होने तथा परिवार के अन्य सदस्य खेत पर होने से हादसा टल गया।
*इनका कहना था:-* आकाशीय बिजली के कारण मांगीलाल तेली के मकान की विधुत तार(वायरिंग) जल गए। एक कूलर, 2 टीवी में भी नुकसान हुआ। मौका पर्चा बनाया। इस घटना में कोई हताहत नही हुआ। *यादराम चौधरी, राजस्व पटवारी, शाहपुरा*