आरएसएस जैसे राष्ट्रवादी संगठन के खिलाफ इस तरह की अभद्र टिप्पणी करना कांग्रेस पार्टी को बहुत भारी पड़ेगा =धनराज गुर्जर
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव। मोनू सुरेश छीपा) भाजपा नगर मंडल व पदाधिकारियों एवं पार्षदों, कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के द्वारा आरएसएस के बारे में की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध स्वरूप महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन देकर इस्तीफा की मांग की गई तथा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को चेताया कि उसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें । ज्ञापन कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ बहुत जोर शोर से नारेबाजी की गई ।ज्ञापन देने वाले में नगरपालिका उपाध्यक्ष सांवर नाथ योगी, मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा ,भाजयुमो अध्यक्ष प्रवीण सारण, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष राजू वर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष रंजना व्यास, एससी मोर्चा अध्यक्ष कालूराम बेरवा व सभी पार्षद व सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।