सुभाषनगर थाना परिसर में वाटर कूलर व फिल्टर सिस्टम किया भेंट
पंकज आडवाणी। मोनू सुरेश छीपा
भीलवाड़ा। शहर के सुभाषनगर थाना परिसर में गुरुवार को बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा सुभाषनगर के सौजन्य से वाटर कूलर और फिल्टर सिस्टम लगाया गया। धर्मवीर मीणा ने बताया कि, बैंक ऑफ बड़ौदा के 116 वा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर मानवता की मिसाल पेश करते हुए ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए थाना परिसर में आने वाले आमजन के लिए वाटर कूलर व फ़िल्टर सिस्टम लगाया गया।
बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा सुभाषनगर के मुख्य प्रबंधक मनमोहन मीणा व वरिष्ठ प्रबंधक जुही शर्मा ने सुभाषनगर थानाधिकारी जय सुल्तान कविया से शिष्टाचार भेंट कर स्वागत किया गया। मानवता की मिसाल पेश करने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा सुभाषनगर के सदस्यों की सुभाषनगर थानाधिकारी ने प्रशंसा की।