मौन जुलूस निकाल सकल जैन समाज ने जताया विरोध दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग।
✍️ *महावीर वैष्णव। मोनू सुरेश छीपा*
महुआ कस्बे में सकल जैन संघ के प्रदेश व्यापी बंद के आह्वान पर गुरुवार को महुआ कस्बे सहित आसपास के गावों के सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। कनार्टक के बेलगाम में जैन मुनि आचार्य कामकुमार नंदी महाराज की निर्मल हत्या के विरोध मे कस्बे के साथ ही ग्रामीणों अंचलों में भी विरोध स्वरूप मोन जुलूस निकाला गया। और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रख हत्यारों की गिरफ्तार की मांग करते हुए।मामले को फास्ट ट्रैक में चला कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की साथ ही सकल जैन समाज ने ज्ञापन सौंपा कर जैन मुनि जो पैदल विहार करते है।उनकी विहार के समय सुरक्षा व्यवस्था करने पैदल विहार करने वाले सभी संतो के लिए हर 20 किलोमीटर पर सामुदायिक आश्रम स्थल बनाए जाने प्रत्येक राज्य में जैन तीर्थ,मंदिर ,धर्मशालाओं के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय जैन कल्याण आयोग का गठन करने की मांग की गई।जैन संत की हत्या के विरोध में सकल जैन समाज व राजनेतिक दल व विभिन समाजों के प्रतिनिधियों,सामाजिक संगठनों ने जुलूस निकाल कर ग्राम पंचायत सरपंच, कमला देवी, सचिव महेंद्र मीणा, को ज्ञापन देकर अपराधियों को पकड़ने तथा संतो की सुरक्षा की मांग की। इस दौरान सुनील अजमेरा,कमलेश जैन,सुरेश सोनी, संजय काला,महावीर अजमेरा,चेनसुख काला,सुरेश सेठिया, छवि कुमार सेठिया, समाज सेवी मुकेश कुमार खटीक, पूर्व डीआर महेंद्र कुमार वर्मा,उमेश जोशी,चैतन्य राठौड़,अरविंद कुमार शर्मा, जितेंद्र प्रजापत,कृष्ण गोपाल सिंह,सहित सभी सकल जैन समाज एवम व्यापारिक वर्ग उपस्थित थे।