स्कूली बच्चों को राज्य सरकार द्वारा दी गये, कला किट वितरित।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) मोनु सुरेश छीपा हुरडा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में राज्य सरकार द्वारा दिए गए कला किट का वितरण किया गया l कक्षा 1 से 5 तक दिए गए कला किट का वितरण प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने किया l कला किट में राज्य सरकार द्वारा निपुण भारत चित्रकला कॉपी, पेंसिल, रबड़,कलर आदि सामग्री दी गई l प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने बताया कि बच्चों में किट के द्वारा कला का विकास एवं पेंटिंग आदि के माध्यम से बच्चों में निपुणता आएगीl ऐसा राज्य सरकार का उद्देश्य है l इस दौरान अध्यापक देवदत्त पारीक, रेणु तिवारी,कविता कुमारी,नंदू हाथी वाल,एवं प्रीति शर्मा इत्यादि मौजूद थे l